हिमाचल के 10 जिलों में अगले तीन घंटों में बारिश की चेतावनी ज़ारी

94

मौसम विभाग शिमला ने अगले तीन घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, शिमला, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट ज़ारी किया है। वहीँ सोमवार को कई जगह बारिश का क्रम लगातार ज़ारी है।

जोगिन्दरनगर
उधर जोगिन्दरनगर क्षेत्र में सोमवार को दिन भर बारिश ज़ारी रही और शाम के समय भी लगातार बारिश का दौर ज़ारी है। वहीँ सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में खूब चहल पहल रही। इसके अलावा मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

किन्नौर और लाहौल-स्पीती
वहीं, किन्नौर और लाहौल-स्पीती जिलों में एक-दो स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की संभावना है।

पूर्वानुमान
बता दें कि मौसम विभाग ने सोमवार से चार दिनों तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 11 से 15 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

ऑरेंज अलर्ट
जबकि 16 और 17 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 11 से 14 अगस्त तक कांगड़ा, मंडी व सिरमौर , चंबा 11 व शिमला 14 अगस्त और कुल्लू जिले में 13 व 14 अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply