नववर्ष पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट ज़ारी

76

नववर्ष का पहला दिन राज्य के आठ जिलों के अलग-अलग हिस्सों में शीलहर लेकर आएगा। जबकि 31 दिसंबर को पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में शीत दिवस रहने के साथ-साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है।

वहीं एक जनवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही मंगलवार के लिए पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत घना से घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान न्यूनतम तापमान ताबो में -6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में एक-दो स्थानों और चंबा, कुल्लु व कांगड़ा जिला के उंचे इलाकों बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

जबकि सिरमौर जिला के कालाअंब, पौंटा साहिब व आसपास के इलाकों में एक से दो जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 30 दिसंबर 2025 और 2 जनवरी 2026 को कहीं कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

जबकि 31 दिसंबर को राज्य के कई स्थानों और एक जनवरी को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का विभाग ने अनुमान लगाया है।

जबकि सप्ताह के शेष दिनों में मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। वहीं मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को राज्य के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंड़ी तथा शिमला के अलग-अलग इलाकों में दिन ठंड़ा रहने की संभावना व्यक्त की है।

इसी तरह एक जनवरी को विभाग ने प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लु, मंड़ी व शिमला और दो जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंड़ी, सोलन और सिरमौर में शीत दिवस रहने का अनुमान लगाया है।

पांच जिलों के में रहेगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 दिसंबर को प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना से घना कोहरा रहने की संभावना जताई है।

विभाग के मुताबिक बिलासपुर जिला के भाखड़ा जलाशय और इसके आसपास के क्षेत्रों, हमीरपुर के अलग-अलग हिस्सों, मंडी जिला की बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों, सोलन जिला के बद्दी-नालागढ़ और सिरमौर जिला के पौंटा साहिब में घना से घना कोहरा रहेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में शुष्क रहा मौसम
वहीं पिछले 24 घंटों में कई स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रदेश के कई स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

राज्य भर में उंची पहाडिय़ों पर -7 से 7 डिग्री सेल्सियस, मध्य पहाडिय़ों पर 1-10 डिग्री सेल्सियस और निचली पहाडिय़ों/मैदानों पर 4-9 लिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं पिछले 24 घंटों में कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply