प्रदेश में टीजीटी-लेक्चरर प्रोमोट; 306 हैडमास्टर बने, उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी की लिस्ट

122

शिमला: प्रदेश के हाई स्कूलों को 306 नए हैड मास्टर मिल गए हैं। गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने हैड मास्टर की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है। टीजीटी व लेक्चरर पद से प्रोमोशन करके इनको हैड मास्टर बनाया गया है।

शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार शाम को हैड मास्टरों की प्रोमोशन लिस्ट जारी कर जल्द स्कूल में ज्वाइन करने का आदेश दिए हैं। प्रोमोशन के बाद हैड मास्टरों को प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में तैनात किया गया है।

स्कूलों को हैड मास्टर मिलने के बाद प्रदेश के हाई स्कूलों में जहां मुख्य अध्यापक की कमी दूर होगी, वहीं बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इन हैड मास्टरों को लिस्ट जारी होने के बाद से फोन के माध्यम से संबंधित जिला उपनिदेशकों को ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी होगी।

वहीं, प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने ज्वाइंनिंग करने को लेकर थोड़ा राहत भी दी है। हैड मास्टर को जिस स्कूल मे तैनात किया गया है, यदि वहां से उसके घर की दूरी 30 किलोमीटर से अधिक है, तो उसे ज्वाइनिंग के लिए पांच दिनों को समय दिया गया है।

Promoted TGT-Lecturer in the state; 306 became Headmaster,

30 किलोमीटर के दायरे में उसे एक दिन के अंदर अपने पद पर ज्वाइन करना होगा। टीजीटी व लेक्चरर से प्रोमोशन का मामला शिक्षा विभाग के पास बीते काफी समय से लंबित पड़ा था। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते दिनों भी हैड मास्टरों की प्रोमोशन प्रक्रिया जल्द पूरा करने को कहा था।

ज्वाइन न करने पर निकाले 25 जेबीटी

बैचवाइच भर्ती से स्कूलों में तैनात किए गए 25 जेबीटी शिक्षकों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन जेबीटी शिक्षकों ने आदेश के बाद निर्धारित समय में स्कूल में ज्वाइन नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार, ये सभी 25 शिक्षक जिला सिरमौर से संबंधित हैं। शिक्षा विभाग ने नौ जून को इन्हें स्कूलों में तैनात किया था, लेकिन इन्होंने समय रहते स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया।

इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन्हें निकाल दिया है। इस संबंध में जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं।

 

Leave a Reply