प्रधानमंत्री ने हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों काे दी श्रद्धांजलि

267

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जांबाज सैनिकों और सुरक्षाकर्मी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्दांजलि दी. नरेंद्र मोदी ने श्रद्दांजलि देते हुए कहा कि देश इन जांबाजों की शहादत को हमेशा याद रखेगा। प्रधानमंत्री ने शहादत देने वाले जांबाजों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,“उनके जज्बे और शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा।

परिवारों के प्रति जताई संवेदना

प्रधानमंत्री ने कहा कि जांबाजों  ने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। मेरी शहीद जांबाजों के परिवारों और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना है।” हंदवाड़ा में रविवार को हुई इस मुठभेड़ में एक कर्नल सहित  पांच जाबांज शहीद हो गए. दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया.

पांच जांबाज शहीद

रविवार को हुई इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी, दो जवान और पुलिस के एक उप निरीक्षक शहीद हो गये। शहीदाें में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, राष्ट्रीय राइफल्स की 21वीं बटालियन के नायक राजेश और लांस नायक दिनेश तथा पुलिस उपनिरीक्षक शकील काजी शामिल हैं।

Leave a Reply