कोरोना अपडेट : हिमाचल प्रदेश के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त

267

शिमला : यह सभी के लिए बड़ी राहत भरी खबर है कि प्रदेश अब कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है.हमीरपुर के बाद अब चंबा जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है. इसके साथ ही ऊना के 2 मरीज भी ठीक हुए हैं.अब प्रदेश के अस्पतालों में केवल 2 मरीज भर्ती हैं. इन दोनों मरीजों का उपचार ईएसआई काठा और भोटा में चल रहा है. ये मरीज सिरमौर और ऊना जिला के रहने वाले हैं.इन मरीजों के भी जल्द ही स्वस्थ होने की सम्भावना है.

364 संदिग्धों में से 359 की रिपोर्ट नेगेटिव

शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 364 संदिग्धों के सैम्पल लिए गए जिनमें से 359 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 5 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.कोरोना वायरस को लेकर अभी तक 6836 लोगों की जांच हो चुकी है.जिनमें से 6791 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके अलावा अभी तक कुल 13609 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया था.इनमें से 6490 लोग 28 दिनों की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं. 7191 लोग अभी भी निगरानी में हैं.

4 मरीजों का प्रदेश से बाहर चल रहा इलाज़

प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 40 मामले आए थे जिनमें से 33 मरीज ठीक हो चुके हैं.4 मरीजों का इलाज प्रदेश से बाहर के अस्पतालों में चल रहा है.कोरोना से अभी तक केवल 1 मरीज की मौत हुई है.अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने कहा कि प्रदेश में संचालित नवीन ई-संजीवनी ओपीडी परामर्श सुविधा के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.लोगों को स्वास्थ्य से सबन्धित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आने दी जा रही

Leave a Reply