गोबिंदसागर झील में क्रूज उतारने की तैयारी

57

हिमाचल प्रदेश के तहत बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में अगस्त महीने से क्रूज उतारने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत जिला प्रशासन ने योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

इससे पहले झील में वाटर स्कूटर व जैट स्की सहित हाईटैक मोटरबोट्स चलते हुए नजर आएंगी। पर्यटन आकर्षण बढऩे से निश्चित रूप से बिलासपुर की इकोनोमी में नई जान आएगी।

वाटर टूरिज्म एक्टिविटीज शुरू करने के लिए कंदरौर से लेकर भाखड़ा डैम तक साइट नोटिफाई हो चुकी है। तकनीकी कमेटी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पर्यटन विभाग की ओर से पंद्रह मार्च को नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है।

जिला प्रशासन के इस संकल्प के साकार होने से बिलासपुर के पर्यटन को पंख लगेंगे। बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में गोवा व मुंबई की तर्ज पर क्रूज, शिकारे, जैट स्की, वाटर स्कूटर समेत हाईटैक मोटरबोट्स चलाने की योजना है जिसके लिए प्रशासन का ज्वाइंट वेंचर कंपनी के साथ करार हुआ है।

इससे सरकार को हर साल 33.26 लाख रुपए का रेवन्यू प्राप्त होगा। पूरे हिमाचल प्रदेश में यह पहली ऐसी झील है जहां कू्रज पानी में तैरते हुए दिखाई देंगे और बिलासपुर से लेकर भाखड़ा डैम तक की सैर का नजारा लिया जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक कंदरौर से लेकर भाखड़ा डैम तक झील को एक्टिविटीज के लिए नोटिफाई करने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर पंद्रह मार्च को पर्यटन विभाग ने न केवल स्वीकृति की मुहर लगाई, बल्कि नोटिफिकेशन भी कर दी। इससे झील में वाटर टूरिज्म एक्टिविटीज शुरू करने का रास्ता साफ हुआ।

Leave a Reply