सेल्फी लेने के चक्कर में जान देने से भी नहीं कतराते हैं लोग

90

लोग सेल्फी के चक्कर में जान देने से भी नहीं कतराते हैं। चाहे नदी उफान पर हो या किसी ऊंची पहाड़ी से सुंदरता दिखाने का क्रेज। ऐसा ही क्रेज पर्यटकों द्वारा इन दिनों मंडी ब्यास पर स्थित पंचवक्त्र मंदिर के पास देखा जा रहा है।

मंडी में अपनी जान की परवाह किए बिना ब्यास के तट पर सेल्फी लेता एक परिवार

पर्यटक छोटे-छोटे बच्चों सहित नदी में उतर जमकर सेल्फियां ले रहे हैं। जबकि ब्यास नदी का लगतार जलस्तर बढ़ रहा है। रविवार को महाराष्ट्र के पूणे के लोनावला में भुशी डैम के पास पानी की तेज धाराओं में एक पूरा परिवार बह गया। ऐसी घटनाओं के बाद भी लोग सबक न लेकर अनजनों की तरह नदी में उतर रहे हैं।

अगर पर्यटकों को ब्यास नदी के तट पर जाने से नहीं रोका गया, तो पुणे जैसी घटना दोहराने में पल भी नहीं लगेगा। जबकि प्रशासन द्वारा भी ब्यास नदी का जलस्तर बढऩे को लेकर नदी के किनारे न जाने को कहा गया है।

इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी राज्यों के पर्यटक नदी के किनारे जाकर सेल्फियां कर रहे हैं। चेतावनी बोर्ड नहीं लगा है। जिसको पढक़र बाहरी राज्यों के पर्यटक नदी के किनारे जाने से रुक सकें। कुछ ऐसी घटना जानकारी के अभाव में होती हैं।

क्या कहते हैं नगर निगम के आयुक्त
नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि ब्यास नदी में जलस्तर बढऩे को लेकर नदी के किनारे न जाने को लेकर लगातार लाऊडस्पीकर के माध्यम से पब्लिक अनाउंसमेंट करवाई जा रही है।

Leave a Reply