कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय का पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग एक से 30 नवम्बर तक देशव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान 4.0 का आयोजन करेगा।
हिमाचल प्रदेश के ऊना में 11 नवंबर और कांगड़ा में 12 नवंबर को जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
यह अभियान ऊना स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और आस-पास की बैंक शाखाओं में सुबह 10 बजे शुरू होगा।
जागरूकता अभियान 4.0 का आयोजन कांगड़ा जिले के पालमपुर में 12 नवंबर को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और आस-पास की बैंक शाखाओं में किया जाएगा।
केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अवर सचिव सुभाष चंद्रा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के तहत चेहरे की पहचान के माध्यम से डीएलसी जमा करने वाले पेंशनभोगियों से बातचीत करने और घर-घर जाकर डीएलसी सेवाओं और शिविरों की देखरेख करने के लिए पालमपुर में आयोजित शिविर में उपस्थित रहेंगे।
सुभाष चंद्रा शिविरों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (डाक विभाग), यूआईडीएआई, एनआईसी और स्थानीय पेंशनभोगी कल्याण संघों के बीच समन्वय की भी समीक्षा करेंगे।
यह अभियान पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के सरकार के दृष्टिकोण के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है जो डिजिटल इंडिया और जीवन सुगमता मिशनों के अनुरूप है।




























