विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के सदस्य सदन को गुमराह बंद करा और झूठी सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए सदन से बाहर आए।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा कि सीएम झूठ कह रहे हैं कि बुधवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है।
बच्चों की टांगें टूटी हैं। एक छात्रा तो मेरे क्षेत्र की है, जिसके पैर में फ्रेक्चर हुआ है। दूसरा झूठ सीएम ने यह कहा कि एबीवीपी ने प्रदर्शन की परमिशन नहीं ली थी, जबकि कार्यकर्ताओं ने टैक्सी स्टैंड से लेकर जोरावर स्टेडियम तक प्रदर्शन की परमिशन बाकायदा एसडीएम और एसएचओ से ली थी, जिसे मैंने आज सदन में पढ़कर भी सुनाया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़ा आश्चर्य होता है कि सदन में झूठ बोलना, सदन को गुमराह करना, मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार सदन का गुमराह कर रहे हैं।
इस दौरान जयराम ठाकुर ने पिछले कल शिमला में एक महिला अधिकारी के दृष्टि बाधितों पर दिए गए बयान की भी निंदा की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल उत्तरी क्षेत्र) धर्मशाला में डिजिटल फॉरेंसिक डिवीजन और उन्नत उपकरण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
यह सुविधा लगभग तीन करोड़ रुपये की अत्याधुनिक अवसंरचना से निर्मित की गई है, जिसमें ऐसे उन्नत उपकरण शामिल हैं, जो क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से भी डेटा निकालने और उसका विश्लेषण करने में सक्षम हैं।
इसके अलावा, लगभग 1.05 करोड़ रुपए की लागत से एक उन्नत उपकरण प्रयोगशाला स्थापित की गई हैं, जिसमें अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरण लगाए गए हैं।
इन प्रयोगशालाओं में लगाए गए उपकरणों की कुल कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है। ये सुविधाएं हिमाचल प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में फॉरेंसिक जांच में पारदर्शिता, विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी।
यह नया प्रभाग विशेष रूप से उन मामलों में, जहां सजा सात वर्ष या उससे अधिक हो, अपराध स्थल से सबूतों को संरक्षित करने में जांच एजेंसियों की मदद करेगा।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) कांगड़ा के 3.92 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जिला परिषद, कांगड़ा के डीपीओ कर्मचारी आवास का शिलान्यास भी किया, जिस पर लगभग 2.26 करोड़ रुपए व्यय होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक सुरेश कुमार, मुख्य सचिव संजय गुप्ता और सचिव (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) सी. पॉलरासु भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।



























