हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा है कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत एक परिवार से एक ही महिला को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी।
जिन महिलाओं को पहले 1100 रुपए मिलते थे उनकी पेंशन को भी 1500 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने विधानसभा में आंकड़े रखते हुए कहा कि प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 वर्ष से 60 वर्ष की कुल 7 लाख 88 हजार 784 महिलाओं ने 1500 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से अभी 28249 महिलाओं को ही इस योजना के तहत राशि दी गई है। 2384 आवेदन इसमें रद्द किए गए हैं क्योंकि वह पात्रता नहीं रखती थीं।
विधानसभा में इस सवाल पर विपक्ष ने अपने तेवर तीखे रखे थे, मगर उन्हें बोलने के लिए उतना समय नहीं बचा था, क्योंकि प्रश्रकाल समाप्त हो गया था। वैसे विपक्ष ने सरकार पर महिलाओं से ठगी के आरोप जरूर लगाए हैं।
सदन में विधायक सुख्रराम चौधरी, राकेश जमवाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल व विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से महिलाओं के 1500 को लेकर सवाल दागा था।
इसपर डा.धनी राम शांडिल ने बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने इस वित्त वर्ष में 2284.70 लाख रूपए का प्रावधान किया है। इसमें सरकार से किसी भी तरह का लाभ लेने वाली महिलाएं शामिल नहीं हैं जिनकी कई विभिन्न श्रेणियां हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2 लाख 45 हजार 881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने सदन में यह भी बताया कि इस योजना में कांगड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक किसी भी महिला को लाभ नहीं दिया गया है। आवेदनों की जानकारी देते उन्होंने बताया कि बिलासपुर के घुमारवीं से 14045, सदर से 10366, झंडूता से 11684 व श्री नैणादेवी जी से 11050 महिलाओं ने आवेदन किए हैं।
इसी तरह से मंडी के जोगिन्द्रनगर से 15595, सरकाघाट से 11389, धर्मपुर से 11154, दं्रग से 11581, सिराज से 15857, नाचन से 13838, बल्ह से 10227, सुन्दरनगर से 10099, सदर से 7120, करसोग से 12787 आवेदन मिले हैं।
सिरमौर जिला में शिलाई से 16514, पांवटा साहिब से 15528, रेणुकाजी से 14847, पच्छाद से 13372 व नाहन से 12424 आवेदन आए हैं।
इसी तरह से कुल्लू जिला के कुल्लू से 10170, आनी से 19102, बंजार से 12877, मनाली से 10503 आवेदन आए जबकि शिमला जिला के चौपाल से 16461, जुब्बल कोटखाई से 10634, कुसुम्पटी से 5170, रामपुर से 13175, रोहडू से 13507, शिमला ग्रामीण से 9483, शिमला शहरी से 1046 तथा ठियोग से 13175 आवेदन मिले।
किन्नौर से 7587, सोलन जिला के अर्की से 16359, सोलन से 8328, दून से 6346, नालागढ़ से 9791, कसौली से 7163 से आवेदन मिले हैं।
कांगड़ा जिला की बात करें तो बैजनाथ से 10579, कांगड़ा से 13125, पालमपुर से 8364, शाहपुर से 11282, सुलह से 10547, फतेहपुर से 11819, जयसिंहपुर से 11034, जसवां परागपुर से 10116, ज्वाली से 12823, नगरोटा से 14783, धर्मशाला से 9248, इन्दौरा से 10081, देहरा से 11503, ज्वालामुखी से 9594, नूरपुर से 10632 आवेदन आए हैं।
हमीरपुर जिला के बड़सर से 10429, भोरंज से 10617, हमीरपुर से 7227, नादौन से 12893, सुजानपुर से 8822 आवेदन आए हैं।
चंबा जिला के चुराह से 13935, भरमौर से 11401, चंबा से 11821, डलहौजी से 12880 व भटियात से 10833 आवेदन आए।
लाहुल-स्पीति से 1337, ऊना जिला के ऊना से 14223, कुटलेहड़ से 17804, हरोली से 20950, चिंतपूर्णी से 14884 तथा गगरेट से 12844 महिलाओं ने 1500 की राशि के लिए आवेदन किए हैं।