विजिलेंस ने नालागढ़ के किरपालपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने इंतकाल से संबंधित कार्य के एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शुक्रवार को जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे पकड़े विजिलेंस की टीम ने उसे घर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ के भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक नालागढ़ के किरपालपुर में तैनात पटवारी चमन लाल को विजिलेंस ने पटवार कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व अभिलेख पर अपनी माता के हस्ताक्षर कराने के एवज में किरपालपुर का पटवारी चमन 6 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते वक़्त धर दबोचा।