ऑनलाइन कोचिंग लेने का सुनहरा मौका, पटवारी बनने के लिए फ्री कोचिंग देगा एमएमएम मिशन

101

शिमला : प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को एमएमएम मिशन फ्री-कोचिंग देगा, ताकि प्रदेश में लगातार घट रही पास होने की प्रतिशतता को सुधारा जा सके। इसमें जहां एमएमएम मिशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश देगा।

वहीं प्रवेश की संख्या करीब 100 निर्धारित की गई है। एमएमएम मिशन युवाओं का भविष्य बनाने के लिए सुनहरा मौका देने जा रहा है।

इस बारे में पूर्व में पटवारी के पद पर रह चुके एमएमएम मिशन के संस्थापक एमके ठाकुर ने आगामी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं का मार्गदर्शन करने का बीड़ा उठाया है।

गौरतलब है कि पिछली पटवारी भर्ती परीक्षा में तीन लाख अभ्यर्थियों में 1195 पटवारी भी नहीं मिल पाए थे, जो राज्य के लिए खेद का विषय है।

जिसके चलते एमएमएम मिशन राज्य के युवाओं को एक माह की फ्री ऑनलाइन कोचिंग देगा। इसमें न्यूनतम 100 स्टूडेंट्स की संख्या पूरी होने पर बैच अगले माह शुरू होगा, जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इच्छुक विद्यार्थी 8894718087 पर व्हाट्सऐप मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply