राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए हिमाचल के दो लाल

425

कुल्लू /बिलासपुर : उतरी कश्मीर के बांदीपोरा जिला के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा ट्रूपर कुल्लू जिले के 25 वर्षीय बाल कृष्ण और बिलासपुर जिले के 43 वर्षीय संजीव कुमार की पार्थिव देह वायु मार्ग से कुल्लू व बिलासपुर लाई गई. दोनों शहीदों की अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब में हर किसी की आँख नम थी. प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षकुलदीप सिंह राठौर,और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शहीद होने वाले वीर सैनिकों की की शहादत को सलाम किया है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है व शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुःख जताया है.

कुल्लू :

बाल कृष्ण के शहीद होने का समाचार कुल्लू पहुँचते ही जिला समेत समूची खराहल घाटी में शोक लहर दौड़ गई. 25 वर्षीय बालकृष्ण की अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब में हर आँख नम थी. उनके छोटे भाई जोकि खुद भी सेना में हैं, ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने भी शहीद के गाँव पूइंद गाँव का रुख किया और शोक संतप्त परिवार जनों को सांत्वना दी. शहीद बालकृष्ण अपने पीछे दादा अनूप,दादी बेगमों देवी,पिता महेंद्र,माता इंदिरा देवी व बहन सोनिया को छोड़ गए हैं.

 

 

बिलासपुर :

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत हटवाड़ के देहरा गाँव के 43 वर्षीय सूबेदार संजीव कुमार की पार्थिव देह का उनके पैतृक शमशानघाट में सम्मान साहित अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद संजीव कुमार की अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब में हर आँख नम थी. संजीव कुमार पैरा मिलिट्री में कार्यरत थे .पार्थिव देह को उनके पुत्र कनिष्क ने मुखाग्नि दी. शहीद अपने पीछे पत्नी सुजाता,बेटे तनिष्क व माता पिता को छोड़ गए हैं.

इन वीरों की शहादत को सलाम

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षकुलदीप सिंह राठौर,और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शहीद होने वाले वीर सैनिकों की की शहादत को सलाम किया है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है व शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरा दुःख जताया है.

जय हिन्द

Leave a Reply