मणिकर्ण प्रकरण में हाईकोर्ट के दखल के बाद नींद से जागा पुलिस प्रशासन

105

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पर्यटकों के हुड़दंग के मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद प्रदेश पुलिस भी नींद खुल गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है।

इसकी अध्यक्षता सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधुसूदन करेंगे। इस एसआईटी में कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और इंडियन रिजर्व बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है।

एसआईटी को मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गठित की गई एसआईटी को समय-समय पर पुलिस महानिदेशक में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। एसआईटी को जल्द से जल्द मामले की जांच शुरू करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि मणिकर्ण में पर्यटकों विशेषकर पंजाबी पर्यटकों ने पांच मार्च की रात को इलाके में जमकर हुड़दंग मचाया था और स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी।

पर्यटकों ने इलाके में स्थानीय लोगों के घरों और गाड़ियों को भी जमकर नुकसान पहुंचाया था। मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब किया था।

इसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 13 मार्च को होनी है।

इससे पहले हाईकोर्ट के सामने जवाब देने के लिए पुलिस की ओर से मामले में एसआईटी का गठन किया गया है।

Leave a Reply