पुलिस ने साढ़े तीन महीने के बाद कुल्लू गुड़िया हत्याकांड को सुलझा लिया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भूमिगत चल रहे आरोपी प्रवासी युवक को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से यूपी से पकड़ा है। भुंतर में शिनाख्त के बाद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
एक और लैंडस्लाइड हादसा, कुल्लू के खनाग में बस खाई में गिरी, 4 की मौत
कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में पुलिस दिल्ली, एनसीआर और यूपी क्षेत्र में काफी समय से जांच कर रही थी। अमेरिका से सीसीटीवी फुटेज की क्लीयर कॉपी आने के बाद पुलिस ने यूपी में जांच को आगे बढ़ाया।
पिछले 15-20 दिनों से मामले में संदिग्ध राम बाबू उर्फ नाम बाबू 22 पुत्र छब्बू गांव खैराहसन जिला बैराइच यूपी पुलिस की निगरानी में था। जिसे शक के आधार पर पुलिस ने भुंतर लाया और पीड़ित के परिजनों से शिनाख्त करवाई। पहचान होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
शेष खबर पढ़ें अमर उजाला में