शिमला।। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को गुड़िया मामले और इसी से जुड़े हिरासत में हत्याकांड की जांच को दो हफ्ते में पूरा करने के आदेश जारी किए हैं।
सीबीआई ने राज्य उच्च न्यायालय से इस मामले को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए चार सप्ताह का वक्त मांगा तो हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए इससे इंकार कर दिया।
हाईकोर्ट ने इस मामले में डीजीपी समेत नौ पुलिस अधिकारियों को भी प्रतिवादी बनाया है। इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में भी तलब किया है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी होगी।
सीबीआई ने अदालत से पहला आग्रह किया कि रिपोर्ट को सार्वजनिक न किया जाए। अदालत ने इसे मान लिया।