JOA IT पेपर लीक मामले में नया खुलासा, 5 लोग गिरफ्तार
शिमला: HPSSSC का इस रविवार को होने वाले जेओए-आईटी(Junior office assistant) पेपर कैंसिल कर दिया गया है। HP JOA IT का पोस्ट कोड 965 के अंतर्गत होने वाला जो पेपर लीक हुआ है, उसमें अब नए खुलासे होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने आरोप में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक ने पिछले साल ही पेपर खरीदकर परीक्षा पास की थी, जबकि एक आरोपी की मां कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में सीक्रेसी ब्रांच में तैनात है। ऐसे में विजिलेंस की कार्रवाई में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। बहरहाल, कुल 319 पदों को भरने क लिए एक लाख तीन हजार 434 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि टेंशन में आ गए हैं। जेओए-आईटी की यह परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी थी। परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। विजिलेंस की टीम पेपर का क्रॉस चैक कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी चार लाख रुपए में पेपर बेच रहे थे। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पेपर बेचते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की पूछताछ में एक आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि उसने भी पिछले वर्ष पेपर खरीदकर परीक्षा पास की है।