नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 जनवरी को होने वाली जेईई मेन्स 2024 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जेईई मेन्स परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन्स की पहली सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से पहली फरवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन जेईई मेन्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले दिन बीआर्क/बीप्लानिंग की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं बीटेक/बीई परीक्षा की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और पहली फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम छह बजे तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन्स 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करना होगा।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की प्रिंटआउट प्रति निर्धारित प्रारूप में लानी होगी। इसके साथ ही फोटो आईडी और जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन व परीक्षा हाल से जुड़े निर्देश होंगे, जिन्हें अभ्यर्थी ध्यान से पढऩे के बाद ही परीक्षा केंद्र जाएं।
एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का पता व अन्य शर्तें ध्यान पढ़ लें। अभ्यर्थियों को परीक्षा जुड़े सभी निर्देश ध्यान से पढऩा होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड पर दी गई सभी सूचनाएं ध्यान से पढ़ लें और उनका मिलान कर लें।
एडमिट कार्ड पर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर एनटीए को फौरन सूचित करें। आपको बता दें कि जेईई मेन्स 2024 के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं।