अगर आप भी समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि अब समय पर बिजली बिल जमा न होने पर 15 दिन बाद आपका कनेक्शन कट जाएगा। इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी आपके घर नहीं आएंगे, बल्कि ऑटोमेटिक तरीके से खुद ही आपका कनेक्श्न कट हो जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि अब विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर में नई तकनीक इजाद की गई है, इस तकनीक के जरिए मीटर काटने की प्रक्रिया में ह्यूमन इंटरवेंशन खत्म हो गई है। यह व्यवस्था विद्युत बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में लागू कर दी गई है।
खास बात ये है कि बिजली मीटर कटने के बाद यदि उपभोक्ता अपना बिल जमा करवा देता है तो उसका बिजली कनेक्शन ऑटोमेटिक तरीके से चालू भी हो जाएगा। जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें अब यह तय करना होगा कि हर महीने समय पर बिल का भुगतान करें।
इससे पहले समय पर बिल न देने वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक होने के चलते इतने सारे मीटर एक साथ काटना संभव नहीं था, लेकिन अब विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर के जरिए इसका तोड़ निकाल लिया है।
अभी धर्मशाला और शिमला में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, अधिकतर उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लग भी चुके हैं। विद्युत बोर्ड मंडल धर्मशाला के अंतर्गत 53 हजार के विद्युत उपभोक्ता हैं, इनमें से नगर निगम धर्मशाला एरिया में 33159 उपभोक्ता शामिल हैं और अभी धर्मशाला शहरी क्षेत्र में ही स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।