देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर दौड़ी HRTC की बस, पहले दिन 30 सवारियां रवाना

220

दुनिया के सबसे ऊंचे और देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर एचआरटीसी केलांग डिपो की बस सेवा आरंभ हो गई है। हालांकि यह बस सेवा पिछले एक-दो महीने से दिल्ली से केलांग तक ही चालू थी, लेकिन आज गुरुवार को अब इसे दिल्ली-लेह के बीच शुरू कर दिया गया है। केलांग से आज सुबह बस को लेह के लिए भेजा गया है।

बस सेवा सितंबर 2022 में बंद हो गई थी। अब मार्ग से बर्फ को हटाया लिया गया है और हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग ने बस सेवा को शुरू कर दिया है।

आरएम केलांग अंशित शर्मा ने बताया कि दिल्ली से लेह तक का सफर 1736 रुपए में होगा, वहीं पहले दिन लेह के लिए 30 सवारियां ने सफर किया। उन्होंने बताया कि इस रूट पर सरकार द्वारा हाल में दी गई नई बस को चलाया गया है।

इस बस सेवा के आरंभ होने से सैलानी 16500 फुट ऊंचे बारालाचा, 15547 फुट नकिल्ला, 17480 फुट तंगलांगला तथा 16616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।

इन दर्रों में बस बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को चीरते हुए आगे बढ़ेगी। यह अद्भुत नजारा हर साल 3 से 4 महीने तक ही देखने को मिलता है।

Leave a Reply