दस जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप-10 में 14 लड़कियाँ

882

दस जमा दो रिजल्टहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दस जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन बलवीर तेगटा ने बताया कि +2 की परीक्षा में कुल 102075 छात्र परीक्षा में अपीयर हुए। इनमें से 73948 पास हुए हैं जबकि 15886 को कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा है।

इसी बीच बोर्ड ने साइंस के टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है जो इस पोस्ट के अंत में दी गयी है.

कांगड़ा के सीआरसी स्कूल ‌रेहान के रितिक कंदौरिया ने +2 साइसं की परीक्षा में 98.40 फीसदी अंक (492/500) हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। गुरूकुल स्कूल हमीरपुर के निखिल कुमार प्रदेश में दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। निखिल ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्‍थान पर लिटल एजंल पब्लिक स्कूल मैहरे के पीयूष ठाकुर रहे हैं। पीयूष ने 97.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के +2 साइंस टॉपर्स में इस बार टॉप-10 में 14 लड़कियों ने जगह बनाई है। शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन बलवीर तेगटा के अनुसार परीक्षा परिणाम मात्र 27 दिनों में तैयार किया गया है।

दस जमा दो का परीक्षा परिणाम ऐसे देखें:

  • हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट hpbose.org पर लॉग इन करें
  • “Results” वाले लिंक पर क्लिक करें
  • HPBOSE Class 12 result लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर डालें और रिजल्ट देखें

Leave a Reply