अस्पतालों में भीड़ होने के चलते स्वास्थ्य महकमे ने मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी कर दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी को फील्ड में लागू करने के लिए पांचों चिकित्सा खंडों में निर्देश दे दिए हैं और लोगों को भी मास्क लगाकर अस्पताल आने को कहा है।
वहीं खांसी, जुकाम, बुखार समेत दर्द से पीड़ित मरीजों को आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने के लिए भी कहा जा रहा है। इन निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जाए।
देश में कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं अस्पताल के वार्डों में भी भर्ती मरीजों को मास्क लगाना ज़रूरी हो गया है। इसी के साथ अस्पताल में इन नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है।
सोलन जिला में बीते तीन सप्ताह से कोरोना के मामले शून्य है। लेकिन विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के सभी सब सेंटर को अलर्ट किया गया है और आवश्यक सामान की पूर्ति करने के लिए मांग भेजने के लिए भी कहा है। वहीं विभाग ने वर्तमान में चल रहे कोविड केयर सेंटरों को भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने के लिए कहा है। विभाग ने लोगों को कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट करवाने की एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
-डॉ. एसएल वर्मा
चिकित्सा अधीक्षक, सोलन
जिले के सभी अस्पतालों में आने वाले लोगों को मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों से आग्रह है कि भीड़भाड़ समेत अन्य जगहों में मास्क लगाए और उचित नियमों का पालन करें। लक्षण आने पर कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट आवश्यक करवाएं।
-डॉ. राजन उप्पल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोलन।