मंडी जिला में 6 मार्च को मनाया जा रहा है होली पर्व

409

मंडी : आप सभी को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश भर में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी लेकिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में इस बार 6 मार्च को होली मनाई जा रही है. इस संबंध में डीसी मंडी ने जिले में छह मार्च को छुट्टी घोषित की है.

 

 

 

 

हालांकि, सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही होली मनाए जाने को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. क्योंकि डीसी की ओर से जारी आदेशों में दो दिन पहले होली मनाने को लेकर तर्क नहीं दिया गया है.

दरअसल, देशभर में जिस दिन होली मनाई जाती है, उससे एक दिन पहले मंडी में होली का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन इस बार यह त्योहार दो दिन पहले ही मनाया ही मनाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, मंडी में विद्वानों और पंडितों ने जिला प्रशासन से इस संबंध में मांग की थी. इनका कहना था कि छह मार्च को होली मनाई जाए. इसके बाद ही प्रशासन ने छह मार्च को छुट्टी और होली मनाने का फैसला किया है.

Leave a Reply