जी-20 सम्मलेन में छाई हिमाचल की प्रदर्शनी

98

दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन में विश्व भर के प्रमुख इसमें हिस्सा लेने के लिए आ चुके है। इस महासम्मेलन में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध विरासत और प्राकृतिक वैभव का प्रतीक कुल्लवी व्हिम्स प्रतिष्ठित जी-20 दिल्ली शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी अपने कुल्लवी परिधानों से दे रहा है जो कि हिमाचल की जीवंत विरासत, प्राकृतिक रंग उत्पादों और पारंपरिक शिल्प को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करता है।

सम्मलेन में लगी हिमाचल की प्रदर्शनी

हिमाचल सरकार और हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के सहयोगात्मक प्रयासों के तहत, डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा के निर्देशन में, कुल्लवी व्हिम्स देसी ऊन हाथ से बुने हुए बुने हुए और बुने हुए वस्त्रों का अपना संग्रह इस जी 20 महासम्मेलन में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं।

इस संस्था के सह-संस्थापक ब्रिघु आचार्य और निशा सुब्रमण्यन ने बताया कि वे अपने उत्पादों को जी20 दिल्ली शिखर सम्मेलन में केंद्र स्तर पर ले जाने पर अत्यधिक गर्व और खुशी महसूस कर रहे हैं।

कुल्लवी व्हिम्स के सह-संस्थापकों ने व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

Leave a Reply