शिमला में 30 मिनट के भीतर 10 मिलीमीटर बारिश, जानें 12 सितंबर तक का मौसम पूर्वानुमान

114

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे से 4:00 बजे तक बादल झमाझम बरसे। करीब 30 मिनट तक शहर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शाम के समय शहर में मौसम फिर साफ हो गया।

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में 12 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है।

बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.4, बिलासपुर में 36.1, चंबा में 34.9, सुंदरनगर-भुंतर में 34.4, मंडी में 34.3, कांगड़ा में 34.1, सोलन में 32.5, नाहन में 32.0, धर्मशाला में 31.0, मनाली में 27.5 और शिमला में 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Himachal Weather update

उधर, एक से छह सितंबर के दौरान प्रदेश में सामान्य से 66 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई। इस अवधि में 34 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है, इस वर्ष इस दौरान मात्र 11 मिलीमीटर बारिश ही हुई।

मानसून सीजन के दौरान अभी सामान्य से 28 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। 24 जून से छह सितंबर तक प्रदेश में 826 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 648 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।

Leave a Reply