हिमाचल प्रदेश को मिलेंगी दो नई ट्रेन

49

हिमाचल प्रदेश को जल्द ही दो नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गाड़ी संख्या 22451/22452 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चुवेली चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार ऊना रेलवे स्टेशन तक किए जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश जारी किए हैं।

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में इसकी जानकारी दी गई है। हिमाचली मुंबईकर एसोसिएशन पिछले लंबे समय से मुंबई से हिमाचल के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग उठा रही थी, जिसके बाद राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दो ट्रेनों का विस्तार करने का आग्रह किया था।

अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभाग को बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एवं कोच्चुवेली चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार ऊना रेलवे स्टेशन तक किए जाने की विस्तृत जांच के नर्देश जारी किए हैं।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों में एडवोकेट सुमित भंडराल, एडवोकेट अमित राजपूत का कहना है कि मुंबई से अंब अंदौरा/ऊना के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध न होने से कई यात्रियों को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधी रात को उतरने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

इसके अलावा हिमाचल से प्रमुख शहरों से ट्रेन की सीधी कनेक्टिविटी न होने के कारण प्रदेश के लोगों को भी परेशानी हो रही है। एसोसिएशन ने केंद्र और प्रदेश सरकार सहित रेलवे के अधिकारियों से मांग की थी कि मुंबई से ऊना-अंब-अंदौरा के लिए सीधे ट्रेन चलाई जाए या फिर बांद्रा चंडीगढ़ एसएफ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति ट्रेन कोच्चूवेली से चंडीगढ़ व गोवा एसएमपीआरके के मड़गाँव से चंडीगढ़ का विस्तार किया जाए।

सीधी ट्रेन शुरू करने से ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, चंबा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति, किन्नौर जिला को लाभ मिलेगा। रेल मंत्री द्वारा जांच करने के निर्देश जारी करने के लिए हिमाचली मुंबई एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी का आभार जताया है।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिले विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से भेंट की।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उत्तर रेलवे से स्वीकृति मिलने में हो रहे विलंब के कारण हिमाचल प्रदेश विधानसभा जंक्शन पर फ्लाईओवर तथा विक्ट्री टनल के साथ पुल के निर्माण कार्य में हो रही देरी से अवगत करवाया। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस संबंध में शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि यह शहर के मुख्य सडक़ मार्ग हैं और शिमला में यातायात को सुचारू बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए भी इस दिशा में कार्य करना अति आवश्यक है।

लोक निर्माण मंत्री ने प्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार, विशेषकर भानुपली-बिलासपुर रेलवे लाइन के बारे में भी चर्चा की। सतीश कुमार ने लोक निर्माण मंत्री के आग्रह पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य आरंभ करने और संबंधित बाधाओं का समाधान के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि भानुपली-बिलासपुर रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन का निर्बाध कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार से सहयोग अपेक्षित है।

विक्रमादित्य सिंह ने अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अपै्रल माह से लंबित पड़े कार्य को आरंभ करने के निर्देश देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply