हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से हुआ नए साल का वेलकम

62

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से नए वर्ष का आगाज हुआ है।

बर्फबारी के कारण ठंड में भी तेजी से इजाफा हुआ है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में मंगलवार रात से हिमपात जारी है और कुकुमसेरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है और तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

किन्नौर और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है। शिंकुला दर्रा, बारालाचा और रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात से ऊंचे इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार नए साल के पहले दिन राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि दो जनवरी को भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। तीन और चार जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।

न्यूनतम तापमान

कुकुमसेरी माइनस 3.4 ,शिमला 8.7, कुफरी 7.1, मनाली 6.7, सुंदरनगर 4.8, भुंतर 5.1, कल्पा 2.1, धर्मशाला 6.8, ऊना 7.0, नाहन 7.0, पालमपुर 7.0, सोलन 5.2, कांगड़ा 7.8, मंडी 6.2, बिलासपुर 6.9, हमीरपुर में 6.6, जुब्बड़हट्टी में 10.0, नारकंडा में 5.0, बरमौर में 7.3, रिकांगपिओ 4.5, बरथीं 6.1, कसौली में 10.9, पांवटा 10.0 व सराहन 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

कोकसर में बर्फ के दीदार को पहुंचे सैलानी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को मौसम खराब हो गया है। ऐसे में जिला लाहुल-स्पीति के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

इसके अलावा पर्यटन नगरी में मनाली के साथ लगते रोहतांग दर्रा व मढ़ी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। सैलानी सुबह ही मनाली के सोलंग नाला व अटल टनल होते हुए लाहुल घाटी के कोकसर पहुंचे। जहां पर उन्हें आसमान से गिरती हुई बर्फ देखना काफी मौका मिला।

इसके अलावा कुछ वाहन रोहतांग दर्रा की ओर भी रवाना हुए हैं और सैलानी अब बर्फ के बीच खूब मस्ती भी कर रहे हैं। हालांकि जिला कुल्लू के निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं और लोगों को उम्मीद है कि यहां पर बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी होगी।

लाहुल-स्पीति पुलिस के द्वारा भी जगह-जगह पर ट्रैफिक कर्मियों के तैनाती की गई है, ताकि भारी ट्रैफिक के बीच सैलानियों को जाम की दिक्कत से न जूझना पड़े।

ज्यादा बर्फबारी पर बंद करेंगे रोहतांग दर्रा

एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि मनाली के साथ लगते ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में अगर बर्फबारी अधिक होती है, तो रोहतांग दर्रा की ओर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा। फिलहाल प्रशासन के द्वारा दो जनवरी तक रोहतांग दर्रा को बहाल रखा गया है।

Leave a Reply