हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 896 पदों के लिए मांगे आवेदन

337

हमीरपुर : हिमाचल में नौकरियों का पिटारा खुल गया है। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 896 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कहा गया है कि इसके लिए आफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में शास्त्री के 454 पद भरे जाएंगे।

इस प्रकार हैं अन्य पद

वहीं भाषा अध्यापक के 229 रिक्त पद भरे जाने हैं, जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के भी 81 पदों के लिए प्रार्थी एप्लाई कर सकते हैं।

21 जुलाई तक करें आवेदन

इन सभी पदों को लिए आवेदन कर्ता को 22 जून, 2020 से 21 जुलाई 2020 दोपहर 12 बजे तक आवेदन करना होगा। इसके अलावा इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है , ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Leave a Reply