पठानकोट में दो संदिग्ध आतंकियों की सूचना के चलते हाई अलर्ट

57

पंजाब के पठानकोट में दो संदिग्ध आंतकवादियों के घुसने की सूचना पर बुधवार को सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

पुलिस को मंगलवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित कोट भठियां गांव के एक व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि दो नकाबपोश भारी हथियारों से लैस उसके फार्म हाउस में जबरन घुस आए और उसके सिर पर बंदूक तान दी और खाना बनाने को कहा।

दोनों आतंकी खाना खाने के बाद पठानकोट के लिए रवाना हो गए।

पठानकोट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने वरिष्ठ अधिकारियों, गुरदासपुर के पुलिस प्रमुख हरीश दियामा और गुरदासपुर जिले के सभी थानेदारों से बैठक की।

बैठक के बाद सेना और सीमा सुरक्षा बल( बीएसएफ) को सूचना दे दी गई है। मामून छावनी और पठानकोट वायु सेना स्टेशन को भी सुरक्षित कर लिया गया है।

Leave a Reply