हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला में स्थित अटल टनल के साउथ और नोर्थ पोर्टल व रोहतांग में ताजा हिमपात हुआ है। लाहुल की ऊंची चोटियां फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
यही नहीं, बुधवार को अटल टनल के समीप बर्फबारी शुरू होते ही प्रशासन ने अलर्ट जारी किए और यहां तैनात पुलिस जवानों ने पर्यटक वाहनों को वापस मनाली भेजा।
इस दौरान पुलिस ने पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला। वहीं, दोपहर बाद सोलंगनाला से आगे पर्यटक वाहन नहीं भेजे। मात्र फोर-वाई-फोर वाहनों को जाने की अनुमति दी गई। प्रदेश के पल-पल बदलते मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट आई है।
जिला लाहुल स्पीति की अगर बात करें, तो यहां पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है। हालांकि सुबह के दौरान अटल टनल होते हुए वाहनों की आवाजाही रही, लेकिन जैसे ही दोपहर को बर्फबारी शुरू हुई, तो पर्यटक वाहनों को वापस मनाली की ओर भेजा गया।
इससे अबकी बार किसानों का कृषि का कार्य प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा अटल टनल के दोनों और भी बर्फबारी का दौर जारी है। ऐसे में पर्यटक भी बर्फबारी का मजा लेने के लिए सोलंगनाला, कोठी और धुंधी का रुख कर रहे हैं।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि घाटी में मौसम खराब चल रहा है ऐसे में लोग एहतियात बरतें। कई जगह पर भू-स्खलन होने के चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।