हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट ज़ारी

62

भारतीय मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मौसम में बड़ा बदलाव होने की और 09 अक्तूबर तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है।

आईएमडी ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। राज्य में 05 और 06 अक्तूबर को कई क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है।

सबसे तीव्र मौसम गतिविधियां 06 अक्तूबर को होने के आसार हैं जिसके दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम में 07 अक्तूबर को और बदलाव आएगा, जब ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। उस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चार और सात अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 05 और 06 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। कुछ इलाकों में 09 अक्तूबर तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 05 अक्तूबर के लिए ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उसी दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। छह अक्तूबर को स्थिति और गंभीर हो जाएगी, जब चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

छह अक्तूबर को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया जाएगा। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply