मंडी के चौहार घाटी में माता भद्राकाली और बड़ादेव हुरंग नारायण का भव्य मिलन

199

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में चौहार घाटी की ग्राम पंचायत सनवाड़ के आरंग स्थित कुम्हारडू में आयोजित देव उत्सव में पहली बार माता भद्राकाली और घाटी के देवाधिदेव हुरंग नारायण का भव्य मिलन हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक देव मिलन के साक्षी बने।

चौहार घाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण इन दिनों लाव लश्कर सहित अपने हार भ्रमण पर हैं। देर शाम देव हुरंग नारायण माता भद्रकाली के मंदिर में पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार प्रात: माता भद्राकाली (भराड़ी) और देव हुरंग नारायण का भव्य मिलन हुआ।

माता भद्राकाली का रथ मंदिर से बाहर निकल कर अपने कारकुनों के साथ देव हुरंग नारायण से मिलने पहुंचा। लगभग 5 मिनट तक देवी देवता का भव्य मिलन हुआ, जिसके बाद देवी-देवता के दोनों रथ मंदिर परिसर के बाहर विराजमान हुए।

देव हुरंग नारायण ने अपने गूर के माध्यम से देव खेल में क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दिया। वहीं माता भद्राकाली के गुर ने भी देव खेल में सुख शांति का आशीर्वाद देते हुए देवता के पहली बार मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया।

Leave a Reply