‘मिस हिमाचल-2023′ का ग्रैंड फिनाले आज, टांडा में 20 फाइनलिस्ट के बीच होगी रोमांचक जंग

203

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2023’ के ताज के लिए प्रदेशभर से चुनकर आईं 20 फाइनलिस्ट के बीच रोमांचक जंग मंगलवार शाम को टांडा के शोभा सिंह ऑडिटोरियम में होगी। इवेंट के मुख्य प्रयोजक अर्नी यूनिवर्सिटी व सह प्रयोजक डाबर आंवला हेयर ऑयल हैं।

‘मिस हिमाचल’ का ताज पहनने के लिए फाइनलिस्ट युवतियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। जजों की कसौटी पर खरा उतरने वाली फाइनलिस्ट के सिर पर ही ‘मिस हिमाचल’ का ताज सजेगा। ग्रैंड फिनाले में सुर संगीत के साथ-साथ नृत्य का भी संगम देखने को मिलेगा।

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट प्रभारी अनुज सोनी ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में तीन राउंड होंगे। पहला पहाड़ी फ्यूजन राउंड होगा, जिसमें 20 फाइनलिस्ट पहाड़ी वेशभूषा में रैंप पर उतरेंगी।

दूसरा वेस्टर्न ड्रेस राउंड होगा। इस राउंड में पहाड़ की ये बालाएं कॉकटेल ड्रेस में रैंप वॉक करेंगी।

तीसरा इवनिंग गाउन राउंड होगा, जिसमें इंग्लिश गाउन पहने ये मॉडल्स कैट वाक करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद 10-10 के ग्रुप में टेलेंट राउंड होगा।

इस राउंड में तीन युवतियों का चयन होगा तथा जजों की कसौटी पर खरा उतरने वाली इन टॉप-3 में से ही एक युवती ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करेगी, जबकि दो अन्य को फस्र्ट एवं सेकंड रनरअप का खिताब दिया जाएगा।

साथ ही ब्यूटी एंजेल की रैंप वॉक भी होगी। कार्यक्रम में विभिन्न हस्तियों को समाज में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे, जबकि उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड -2012 वान्या मिश्रा सेलिब्रिटी जज के रूप में शिरकत करेंगी और राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त कर चुकी सौंदर्य विशेषज्ञ भारती तनेजा बतौर ज्यूरी हिस्सा लेंगी।

ग्रैंड फिनाले का आगाज गोगी बैंड की संगीत की धुनों के साथ होगा, इसके साथ ही रैंप वॉक का लुत्फ भी मेहमान ग्रैंड फिनाले के मौके पर उठाएंगे।

साथ ही पूर्व में रही मिस हिमाचल व रनरअप के साथ-साथ 2019 की ब्यूटी एंजेलस भी रैंप वॉक करेंगी। हिमाचल प्रदेश के विख्यात एंकर जयंत भारद्वाज व वंशिता शर्मा एंकरिंग कर इस मौके पर समां बांधेगे।

मंगलवार को तान्या मिश्रा और भारती तनेजा फाइनलिस्ट को ब्यूटी, फैशन व कैटवॉक के टिप्स देंगी और इसी दिन टांडा में इन फाइनलिस्ट का पूर्वाभ्यास भी होगा।

लोक गायिका पूनम भारद्वाज, केसी भारद्वाज, वीरेंद्र शर्मा की संगीत की विशेष परफार्मेंस इस मौका पर होगी।

ऐसे मिलेगा ताज

सबसे पहले 20 फाइनलिस्ट पहाड़ी वेशभूषा, फिर वेस्टर्न ड्रेस और फिर इवनिंग गाउन राउंड में रैंप पर उतरेंगी। इसके बाद 10-10 के ग्रुप में ये प्रतिभागी डांस परफार्म करेंगे।

इस राउंड के बाद टॉप टेन प्रतिभागी चुनी जाएगीं। इनसे जज सवाल-जवाब कर टॉप फाइव का चयन करेंगे। इनसे कॉमन सवाल के आधार पर टॉप-3 का चयन होगा और इनमे से ‘मिस हिमाचल’ चुनी जाएगी

Leave a Reply