शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई। पहली जून से प्रदेश में बसें चलाई जाएंगी। निजी व सरकारी सभी बसें चलाई जाएंगी।निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को अब मार्च से मई तक की सिर्फ ट्यूशन फीस की चुकानी होगी। वहीँ पूरे प्रदेश में सैलून भी खोले जाएँगे. प्रदेश में निजी वाहन के लिए परमिट की जरूरत नहीं होगी.
चुकानी होगी ट्यूशन फीस
वहीं, निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को अब मार्च से मई तक की सिर्फ ट्यूशन फीस की चुकानी होगी। ऑनलाइन पढ़ाई जो करवा रहे हैं, वही फीस ले सकेंगे जहां ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है।
नहीं कटेगी सैलरी
किसी भी स्कूल कर्मचारियों की सैलरी नहीं काट पाएंगे.
खुलेंगे सैलून
वहीँ पूरे प्रदेश में सैलून भी खोले जाएँगे. प्रदेश में निजी वाहन के लिए परमिट की जरूरत नहीं होगी.