गडकरी ने किरतपुर-मनाली फोरलेन की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ट्रायल के लिए खुलेंगी 5 टनल

126

शिमला: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार रात को किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना की कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की हैं।

साथ ही फोरलेन को वाहनों के लिए खोलने पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि सामरिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल बनाई जा रही हैं।

Gadkari shared pictures of Kiratpur-Manali fore-lane and wrote

इनमें हनोगी से झलोगी तक पांच टनल पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी हैं। इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है। हनोगी से झलोगी तक विशेष रूप से बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर गिरने से खतरा बना रहता था और सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था।

इस समस्या से अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी, समय की बचत भी होगी। किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन प्रस्तावित है। उन्होंने फोरलेन के लिए देवभूमि हिमाचल प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply