हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रेलवे सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से पंजाब रोपड़ से लेकर ऊना और अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने का खाका तैयार कर लिया है।
आधुनिकीकरण कार्य में आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र अनुसार लगभग करोड़ों रुपये की राशि का बजट भी प्रस्तावित किया गया है।
दो चरणों में होने वाले कार्य में यहां प्रारंभिक चरण में रोपड़ की ओर से नंगल रेलवे स्टेशनों तक आधुनिकीकरण का कार्य होगा। इसके बाद अंब, अंदौरा और ऊना रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प भी योजना का हिस्सा है।
ऊना रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण दूसरे चरण में किया जाना प्रस्तावित है। बड़ी बात यह है कि इस आधुनिकीकरण के कार्य में यात्रियों की सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी।
रेलवे स्टेशन से लेकर शौचालयों तक की सुविधा बेहतर तरीके से दी जाएगी। यहां तक कि किसी एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों को भी तैयार करने की प्रक्रिया इस योजना का हिस्सा है।
बाकायदा रेलवे स्टेशनों पर जरूरत और व्यस्तता के हिसाब से यात्रियों के लिए एक्सेलेटर, स्टेशनों के शौचालयों को बढ़िया करने सहित माहौल को उत्तम करने की तैयारी रेलवे बोर्ड की ओर से की जा रही है।
इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प है प्रस्तावित
रेलवे बोर्ड की ओर से पंजाब रोपड़, आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण की योजना में शामिल हैं।
वहां ऊना, अंब, अंदौरा आदि रेलवे स्टेशन भी इस योजना के लिए प्रस्तावित हैं। ऊना जिले के रेलवे स्टेशनों के लिए यह योजना यात्रियों को बड़ा लाभ प्रदान करेगी।
रेलवे स्टेशन ऊना सहित अंब, अंदौरा का आधुनिकीकरण होना प्रस्तावित है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से योजना तैयार की गई है। ऊना रेलवे स्टेशन को दूसरे चरण में मॉर्डनाइजेशन के लिए पाइप लाइन में रखा गया है।-रोहताश सिंह, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन ऊना।