गगल हवाई अड्डे के ऊपर की तरफ से फोरलेन, यहां से होते हुए कछियारी जाएगा सडक़ मार्ग, पढ़ें डिटेल

247

शिमला : गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के चलते रजोल से लेकर कछियारी तक रोके गए फोरलेन के कार्य की डीपीआर अप्रूवल के लिए भेजी गई है। लगभग एक-दो महीनों में इसकी अप्रूवल मिल जाएगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक विकास सुरजेवाला ने बताया कि रजोल से लेकर कछियारी तक इस राष्ट्रीय राजमार्ग की डीपीआर तैयार कर ली गई है और इस डीपीआर को अप्रूवल के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बनने वाले सडक़ मार्ग में इस बात का ध्यान भी रखा गया है कि कम से कम भवन सडक़ की जद में आएं। इस राष्ट्रीय राजमार्ग को गगल हवाई अड्डे के ऊपर की तरफ से ही बनाया जाएगा।

इस सडक़ से गगल में बन रहे आईटी पार्क की कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रख कर आईटी पार्क के साथ से बनाया जाएगा।

Four lane from above Gaggal airport

विश्वश्नीय सूत्रों से पता चला है कि रजोल, बीएसएफ सेंटर के साथ से भड़ौत बल्ला, कियोडिय़ां, सलांगड़ी, गगल के ऊपर की ओर इच्छी से पटोला व अनसोली के निचले खाली हिस्से से होते हुए मटौर मुख्य सडक़ में नया रोड पहुंचेगा।

इसके आगे मटौर कालेज के नए बन रहे भवन के निकट से घुरकड़ी चौक बाजार को डिस्टर्ब किए बिना खेतों से कछियारी में जाकर मुख्य सडक़ में फोरलेन पहुंच जाएगा।

इससे गगल, मटौर व आसपास के इलाके के लोगों को उजडऩे का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। इतना ही नहीं, इस मार्ग को हवाई अड्डे व आईटी पार्क के नजदीक से बनाते हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पठानकोट-मंडी फोरलेन के लिए गगल हवाई अड्डे के पास रुके फोरलेन के कार्य को भी जल्द अप्रूवल मिलने वाली है। पठानकोट से 32 मील तक फोरलेन का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है।

ज्ञात रहे कि गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के चक्कर में फोरलेन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। अब गगल हवाई अड्डे की प्रोपोजल को अप्रूवल मिलने और उसके लिए आवश्यक भूमि का प्लान तैयार हो जाने के बाद फोरलेन के बने इस प्लान को लगभग फाइनल माना जा रहा है।

इस सर्वे की खास बात यह है कि इसकी चपेट में बहुत कम भवन आएंगे। इतना ही नहीं, इससे गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को भी पर्याप्त स्थान मिल पाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों को जोडऩे के लिए अहम कड़ी होगा। (एचडीएम)

Leave a Reply