जोगिन्दरनगर के गबरू का रिलीज़ हुआ पहला हिंदी रैप वीडियो “जिम्मेदारी”

438

जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत तरैम्बली गाँव के निवासी और रैप सॉंग कलाकार वंकिम का साल का पहला हिंदी रैप वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है इस वीडियो का नाम है “ज़िम्मेदारी” इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है. jogindernagar.com से बातचीत में वंकिम ने बताया कि वे इस पहले हिंदी रैप को लेकर काफी खुश हैं तथा आगे भी इसी तरह के गानों पर काम करने के इच्छुक हैं. इससे पहले उनका पहाड़ी रैप “भाईजी” और अन्य हिंदी रैप यूट्यूब में काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं.

चंडीगढ़ में हुई है शूटिंग

इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है और इस गाने को म्यूजिक दिया है राघव ट्रैपी ने. इसका वीडियो आदित्य भारद्वाज ने शूट किया है. इस रैप में अनुप्रास अलंकार का बहुत अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है जिससे यह रैप सुनने में और भी अच्छा लग रहा है.

पहले भी रिलीज़ हुए हैं कई वीडियो

इस गाने के रिलीज़ होने से पहले भी वंकिम के कई वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके हैं जिन्हें कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. वंकिम को रैप सॉंग के शौकीन हैं. वंकिम ने पहाड़ी भाषा को इस गाने में तरजीह दी है जोकि पहाड़ी संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए बेहतर प्रयास है.

 

Leave a Reply