14 मार्च से शुरू हो रहे बाबा बालक नाथ मंदिर दयोटसिद्ध में चैत्र मास के मेले

70

प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले 14 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जोकि आगामी 13 अप्रैल तक चलेंगे। इसको लेकर एचआरटीसी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बाबा बालक नाथ मंदिर दयोट सिद्ध

मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए एचआरटीसी डिविजन हमीरपुर की ओर से लोकल रूट पर छह स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।

इनमें बिलासपुर डिपो से चार बसें और हमीरपुर डिपो से दो बसे पूरे एक माह तक शाहतलाई से दियोटसिद्ध मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक चलाई जाएगी।

अगर बसों की और डिमांड बढ़ती है, तो उसे भी पूरा किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में किसी तरह की असुविधा न झेलनी पड़े। चैत्र मास मेलों को लेकर स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दी गई है, ताकि स्टाफ को समय में मेलों में भेजा जा सके।

यही नहीं एचआरटीसी राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव को लेकर भी स्पेशल बसें यात्रियों की डिमांड पर चलाएगा।

पढ़ें बाबा बालक नाथ का इतिहास >>

परम तपस्वी दयोटसिद्ध बाबा बालकनाथ

Leave a Reply