शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिक्षा विभाग में लगने वाले कला अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। हिमाचल सरकार 314 कला अध्यापकों (ड्राइंग टीचर) को नियुक्ति पत्र देगी।
पहली बार नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। सीएम शुक्रवार को दिल्ली से वापस शिमला लौटेंगे और इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे और नियुक्ति पत्र चयनित उम्मीदवारों को देंगे।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका है जब नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए ऐसा प्रावधान किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र जारी करने के बाद स्टेशन भी अलॉट किए जाएंगे।
सरकार उन्हें ऐसे स्कूलों में नियुक्त करेगी, जहां पर लंबे समय से शिक्षक नहीं है। गुरुवार को विभाग की समीक्षा बैठक में इस कार्यक्रम को भी फाइनल किया गया है।
पोस्ट कोड 980 के तहत तीन साल पहले राज्य चयन आयोग हमीरपुर की ओर से कला अध्यापकों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 971 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिनमें से साक्षात्कार के बाद 314 का चयन किया गया था।
यह परीक्षा काफी विवादों में उलझी रही। सरकार ने आश्वासन दिया था कि मार्च महीने में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। आश्वासन के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया।
इसको लेकर चयनित उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। अब सरकार खुद ये नियुक्ति पत्र देने जा रही है।