मनाली : ईग्लू के बारे में हम किताबों में अक्सर पढ़ते आये हैं. दूसरे देशों स्विटजरलैंड, कनाडा और अंटार्टिका से ईग्लू की तस्वीरें देखने को मिलती थी. अब हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में दो युवकों ने कड़ी मेहनत से ईग्लू का निर्माण किया है. इन मेहनती युवकों द्वारा बनाए गए ईग्लू का दीदार करने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ पंहुच रहे हैं.
सेंथन गाँव में बनाया इग्लू
इन दोनों युवकों ने मनाली से 13 किलोमीटर दूर स्थित सेथन गाँव में बर्फ से बने घर ईग्लू का निर्माण किया है. इन दोनों युवकों की मेहनत से बने बर्फ के घरों को देखने स्थानीय लोगों के अलावा दूर दूर से पर्यटक आ रहे हैं.
4 साल से बना रहे इग्लू
दोनों युवकों का कहना है कि वे पिछले चार साल से ईग्लू बनाते आ रहे हैं. युवकों ने बताया कि जब वे स्कीईंग करने के लिए पहाड़ में जाते थे तो उनके साथ टैंट होते थे और ठण्ड के कारण रात काटना मुश्किल होता था. उसके बाद ही ईग्लू बनाने का आईडिया आया और काफी मेहनत के बाद वे इग्लू का निर्माण कर पाए.
कड़ी मेहनत से बनता है इग्लू
दोनों मेहनती युवकों का कहना है कि ईग्लू बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.जितनी अधिक बर्फ हो उतना अच्छा रहता है. एक ईग्लू तैयार करने के लिए चार से पांच दिन लग जाते हैं. उन्होंनें बताया कि इतनी ठण्ड में इग्लू में रहने का अलग ही अहसास है. पर्यटक इसका खूब लुत्फ़ ले रहे हैं.
पर्यटकों को भाया इग्लू
ईग्लू में रहने आये पर्यटकों रीना, भारवी, निराली, कार्तिक, कल्पना ने कहा कि यह अलग तरह का अनुभव था. आज से पहले सिर्फ किताबों में पढ़ा था और आज खुद उसमें रह कर इसका अनुभव लिया है. काफी अच्छा लग रहा है. मनाली जैसी जगह में इस तरह का ईग्लू बनाना सपने जैसा है. इससे पहले, मंडी की सराजघाटी में भी लोगों ने ईग्लू बनाए थे.