जलशक्ति विभाग मंडल कार्यालय पधर ने पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और बहुउद्देश्यीय श्रमिकों के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता पधर राजेश मोंगरा ने बताया कि मंडल के अधीन कुल 60 पद भरे जाएंगे।
इसमें पैरा पंप ऑपरेटर के 18, पैरा फिटर 12 और बहुउद्देश्यीय श्रमिक के 30 पद शामिल हैं। पैरा पंप ऑपरेटर के लिए योग्यता इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, डीजल मेकेनिक, पंप मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, पंप ऑपरेटर सह मेकेनिक का डिप्लोमा और दसवीं पास होना चाहिए।
पैरा फिटर के लिए फिटर प्लंबर ट्रेड में डिप्लोमा और दसवीं पास होना चाहिए। बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं पास होनी चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन सत्यापित प्रतियों के साथ मंडल कार्यालय में करना होगा। नियम और शर्तें विभागीय कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट से प्राप्त की जा सकती हैं।
सम्बंधित:-
सोलन में प्रिंसीपल ने अपने खर्चे पर बनवाया साइंस पार्क, कठिन सब्जेक्ट को लेकर दूर होगा डर