शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हैदराबाद रवाना होने से पहले धर्मशाला में यह घोषणा की।
सरकार के इस फैसले से राज्य बिजली बोर्ड के करीब 9 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा से पहले आज सुबह राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए।
प्रदेश भर से हजारों कर्मचारी शिमला के चौड़ा मैदान में जुटे और धरना-प्रदशर्न और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही कर्मचारियों ने धरना खत्म कर दिया और ड्यूटी पर लौट गए।
कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है।
वहीं पावर फाइनेंस एंड अकाउंट एसोसिएशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, पावर फाइनेंस एंड अकाउंट एसोसिएशन, चालक एवं ऑटो कर्मचारी संघ, प्रोजेक्ट इंजीनियर एसोसिएशन, कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता एसोसिएशन, पावर इंजीनियर एसोसिएशन और ग्रेजुएट जेई एसोसिएशन सहित अन्य यूनियनें ने भी सीएम का आभार जताया है।