छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी की कार्रवाई चार गिरफ्तार

116

शिमला: छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार भी शामिल हैं। ये दाेनाें एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप के पार्टनर थे।

इसके अलावा हितेश गांधी वाइस चेयरमैन केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति शाखा के तत्कालीन अधिकारी अरविंद राज्टा भी इसमें शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ईडी ने शिमला में अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने सीबीआई शिमला द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। आरोप है कि राज्य शिक्षा विभाग, निजी संस्थान और बैंक अधिकारियों ने मिलकर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया।

ed-action-himachal-scholarship-scam-four-arrested

ईडी की जांच में पता चला है कि राजदीप जोसन और कृष्ण कुमार ने मेसर्स एएसएएमएस के जरिए कौशल विकास सोसायटी के साथ मिलकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आई स्कॉलरशिप में फर्जी दस्तावेज पेश कर घोटाला किया।

इसी तरह आरोपी हितेश गांधी के केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने फर्जीवाड़ा किया। जांच में खुलासा हुआ है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी अरविंद राज्टा इसको वेरिफाई करता रहा और आरोपी हितेश गांधी छात्रवृति की राशि को अलग अलग खाते में ट्रांसफर करता रहा।

इससे पहले, चार राज्यों और एक अनंतिम में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई थी 31 मार्च 2022 को 4.42 करोड़ की कुर्की के आदेश राशि जारी किए गए थे जो निर्णायक प्राधिकारी, पीएमएलए एलडी द्वारा पुष्टि की गई।

Leave a Reply