नेरचौक : ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट मिस हिमाचल-2020 के ऑडिशन को लेकर शुक्रवार को विजय ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट नेरचौक की छात्राओं को आडिशन के लिए न्योता दिया गया। ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिनिधि ने शुक्रवार को विजय ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की छात्राओं को ऑडिशन से संबंधित जानकारी मुहैया करवाई और उन्हें ऑडिशन में आने का न्योता दिया। ऑडिशन में 18 से 25 साल की हिमाचली युवतियां हिस्सा ले सकती हैं।
पोस्टर और बैनर किया डिस्पले
न्योते के साथ-साथ ग्रुप के कालेज कैंपस में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंडी ऑडिशन के पोस्टर और बैनर को भी डिस्पले किया गया। ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट मिस हिमाचल-2020 के लिए इस बार मंडी जिला में नेरचौक में अभिलाषी ग्रुप के बीएड कालेज में 12 फरवरी को आडिशन रखा गया है।
18-25 साल की युवतियां हैं पात्र
ऑडिशन में 18 से 25 साल की हिमाचली युवतियां हिस्सा ले सकती हैं। ऑडिशन को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया और छात्राओं ने इंवेट को लेकर कई जानकारियां हासिल की। कालेज कैंपस में पोस्टर और बैनर डिस्पले कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ उनकी टीचर्ज पूनम सेन और विनेश चंदेल आदि भी मौजूद रहीं।