मणिकर्ण : बर्फ के ढेर पड़े हों या बर्फ के फाहे गिर रहे हों, आस्था के रास्ते कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही मंगलवार सुबह धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी के डढ़ेई गांव सहित धारला गांव में देखने को मिला।
जब धरती पर गिरी आधा फुट बर्फ और जारी बर्फ के फाहों के बीच मशालें लेकर गांव के लोग ही नहीं, बल्कि दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने सदियाले की प्राचीनतम परंपरा का निर्वहन किया। करीब एक घंटा बर्फ के बीच मशालें लेकर बुरी शक्तियों को भगाने की परंपरा को बखूबी निभाया।