राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग में 20 नए जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) की तैनाती

40

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग को 20 नए जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) (पोस्ट कोड-817) मिल गए हैं। राज्य चयन आयोग हमीरपुर की सिफारिशों के बाद इन्हें आबकारी एवं जीएसटी विंग में तैनाती दी है। इस संबंध में राज्य आबकारी एवं कराधान आयुक्त की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आदेशों के अनुसार हिमांशु को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, राहुल रांगरा को संयुक्त आयुक्त जीएसटी सैंट्रल जोन ऊना कार्यालय, मंजीत कुमार को संयुक्त आयुक्त जीएसटी सैंट्रल जोन ऊना कार्यालय, आनंद शर्मा को उप आयुक्त आबकारी ऊना कार्यालय, शिल्पा चंबियाल को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, हेमंत कुमार को आयुक्त राज्य एवं कराधान विभाग शिमला कार्यालय, शिवानी मेहरा को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, प्रदीप कुमार को सहायक आयुक्त आबकारी लाहौल (मनाली) कार्यालय, चंदन पठानिया को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, निमेश डटवालिया को संयुक्त आयुक्त जीएसटी सैंट्रल जोन ऊना कार्यालय में तैनाती दी गई है।

इसी तरह अक्षय कुमार को आयुक्त राज्य एवं कराधान विभाग शिमला कार्यालय, करुणा कुमारी को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, शुभम कुमार को संयुक्त आयुक्त जीएसटी साऊथ जोन परवाणू कार्यालय, प्रवीण कुमार को आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान शिमला कार्यालय, रोहित को संयुक्त आयुक्त जीएसटी साऊथ जोन परवाणू कार्यालय, दिग्विजय शर्मा को संयुक्त आयुक्त जीएसटी साऊथ जोन परवाणू कार्यालय, आदर्श चौधरी को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय, मनीषा कुमारी को उप आयुक्त आबकारी कुल्लू कार्यालय, साहिल चौधरी को संयुक्त आयुक्त जीएसटी नॉर्थ जोन पालमपुर कार्यालय और कपिल देवी को आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान शिमला कार्यालय में तैनाती दी है।

Leave a Reply