सात मील पर पहाड़ी से गिर रहा मलबा

329

मंडी जिला में हो रही भारी बारिश के कारण सात मील के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है। मलबा गिरने का वीडियो भी सामने आया है, जिसका दृश्य काफी डराने वाला है। हालांकि अब हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे सात मील के पास पहाड़ी से काफी मलबा और चट्टानें गिरकर हाईवे पर आ गईं। रात होने के कारण हाईवे को बहाल नहीं किया जा सका और पूरी रात हाईवे बंद रहा।

वहीं, बुधवार सुबह मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया और साढ़े 9 बजे इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया, लेकिन दिन के समय भारी बारिश होने के कारण एनएच पर फिर से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मलबे के साथ बिजली के कई खंभे भी धराशाही हो गए।

तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे बाधित हुए हाईवे को शाम करीब साढ़े चार बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। अभी भी पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है और मौके पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ही वाहनों को गुजारा जा रहा है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही हाईवे से ट्रेवल करें अन्यथा दूसरे वैकल्पिक मार्गों से होकर जाएं। इसमें मंडी से कुल्लू वाया कटौला या फिर सात मील के पास से वाया शिवाबदार सड़क का प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply