कोरोना अपडेट : जिला सिरमौर में बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं 14 मरीज कोरोना व इंफ्लुएंजा से रिकवर भी हुए हैं। रिकवर होने के साथ ही अब जिला सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 98 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग सिरमौर द्वारा बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य संस्थानों में 108 सैंपल जांच को लगाए गए थे, जिनमें से 17 सैंपल आरटीपीसीआर, जबकि 91 सैंपल रैट के तहत जांच के लिए उठाए गए। जिसमें आरटीसीपीआर की रिपोर्ट में पांच, जबकि रैट के तहत छह सैंपल पॉजिटिव निकले हैं।
उधर सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि जिला सिरमौर में कोरोना स्पे्रड के आज तक मामलों में जिला सिरमौर में 21409 मामले पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं। जबकि 21082 मामले रिकवर हुए हैं।
कोरोना काल में अब तक जिला सिरमौर में 229 मौतें दर्ज हुई हैं जोकि कोरोना आरंभ होने से आज तक दर्ज हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना व इंफ्लुएंजा का वैरिएंट इस मर्तबा लंबे समय तक लोगों को परेशानी में डाल रहा है।
लिहाजा सभी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल को पूरा किया जाए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने की सलाह दौहराई है, जबकि सेनिटाइज कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और जुखाम और खांसी में चैकअप करने की सलाह दी।