प्रदेश में मंगलवार को कोविड से सिरमौर, कांगड़ा व मंडी में तीन मौतें हुई हैं। प्रदेश में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 4160 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 3,05,743 मामले सामने आए है, जिसमें से 2,97,225 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है। मंगलवार को प्रदेश भर से 2244 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 360 नए मामले सामने आए है।
इनमें सबसे अधिक शिमला में 133, बिलासपुर में 30, चंबा में 21, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 61, किन्नौर में 4, कुल्लू में 29, लाहुल-स्पीति में 1, मंडी में 25, सिरमौर में आठ, सोलन में 19 और ऊना में 11 मामले शामिल है।
प्रदेश में एक्टिव चल रहे 4338 मामलों में सबसे अधिक 920 मामले कांगड़ा, शिमला में 717, मंडी में 662, बिलासपुर में 316, चंबा में 272, हमीरपुर में 445, किन्नौर में 96, कुल्लू में 196, लाहुल-स्पीति में 40, सिरमौर में 203, सोलन में 206 व ऊना में 265 मामले शामिल है।
पिछली पोस्ट भी पढ़ें :-